{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अदाणी पावर ने विदर्भ की ऊर्जा कंपनी को 4,000 करोड़ में खरीदा, बढ़ाया उत्पादन क्षमता

 

Adani Power Limited: अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने 4,000 करोड़ रुपये की राशि में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। VIPL महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 600 मेगावाट क्षमता वाला घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। यह अधिग्रहण 18 जून, 2025 को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा मंजूर समाधान योजना के तहत किया गया और 7 जुलाई, 2025 को सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इस अधिग्रहण के बाद, अदाणी पावर की कुल परिचालन क्षमता 18,150 मेगावाट हो गई है। कंपनी ने अपने लक्ष्य के तहत 2029-30 तक 30,670 मेगावाट की उत्पादन क्षमता हासिल करने की योजना बनाई है। यह लक्ष्य ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड दोनों प्रकार की परियोजनाओं के मिश्रण से पूरा किया जाएगा।

अदाणी पावर वर्तमान में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कुल 6 ब्राउनफील्ड अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर थर्मल प्लांट (USCTPP) का निर्माण कर रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ग्रीनफील्ड USCTPP भी बनाया जा रहा है। कंपनी कोरबा में 1,320मेगावाट के सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट के निर्माण को पुनर्जीवित भी कर रही है।

अदाणी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा कि कंपनी भारत में विश्वसनीय और सस्ती बेस-लोड बिजली प्रदान करने के अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध है। अदाणी समूह भारत की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादन कंपनी है, जिसके पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 18,150 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। साथ ही कंपनी गुजरात में 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा संयंत्र भी संचालित करती है।