{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कोरोना के बाद धमाकेदार रिटर्न देने वाले 3 म्यूचुअल फंड, एक ने 10 गुना बढ़ाया निवेश

 

Mutual Funds: मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भारत और दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली थी। उस समय अगर किसी ने शेयरों या म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया होता, तो आज उसकी संपत्ति काफी बढ़ चुकी है। लॉकडाउन के समय किए गए छोटे निवेश ने भी कई निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हम आपको तीन ऐसे म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए।

क्वांट स्मॉल कैप फंड: इस फंड ने पिछले पांच साल में 36.56% CAGR रिटर्न दिया। 23 मार्च 2020 को इसका NAV ₹28.96 था, जो अब ₹276.31 तक पहुंच चुका है। 5.5 साल के दौरान इसका कुल रिटर्न 854% रहा। अगर उस समय ₹1 लाख का निवेश किया गया होता, तो आज इसकी वैल्यू लगभग ₹9.5 लाख होती।

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड: इस फंड का 5-वर्षीय CAGR 34.88% है। मार्च 2020 में इसका NAV ₹19.62 था, जो अब ₹119.70 हो गया है। 5.5 साल में इसका कुल रिटर्न 510% रहा। यानी ₹1 लाख का निवेश अब लगभग ₹6 लाख तक पहुंच चुका होता।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड: इस फंड ने पिछले पांच साल में 34.55% CAGR रिटर्न दिया। मार्च 2020 में NAV ₹32.04 था और अब यह ₹210.64 हो गया है। 5.5 साल के दौरान कुल रिटर्न 557% रहा। ₹1 लाख का निवेश आज लगभग ₹6.6 लाख का हो गया होता।

इन फंड्स ने दिखा दिया कि सही समय पर किया गया निवेश लंबे समय में कितनी बड़ी संपत्ति में बदल सकता है।