{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Reserve Bank: 2000 रुपए के नोट अब भी देश में रहेंगे वैध, रिजर्व बैंक ने की बड़ी घोषणा

 

RBI New Update: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank) में 2000 के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पाठकों को बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2023 को 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन बंद कर दिया था। लेकिन अब इस मामले में आरबीआई ने नया अपडेट जारी किया है। रिजर्व बैंक (RBI) में 2000 की अरबों रुपए करंसी बाजार में अब भी प्रचलन में रहने की जानकारी दी है। इसके अलावा रिजर्व बैंक में 2000 हजार रुपए की करेंसी को  वैध होने की घोषणा की है।

पाठकों को बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 2000 रुपये के नोट का प्रचलन बंद करने के दो साल बाद भी 6,266 करोड़ रुपये के ये नोट अभी भी बाजार में मौजूद हैं। इस बात की पुष्टि आधिकारिक आंकड़ों में की गई है। 

2000 रुपए के नोट रहेंगे वैध

आरबीआई के अनुसार 2000 रुपए के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये की इंडियन करेंसी बैंक का प्रचलन वापस लेने की घोषणा की थी।
2000 के नोट का प्रचलन बंद होने के बाद रिजर्व बैंक ने 9 अक्तूबर 2023 से बैंकों में जमा कराने की मोहलत दी थी। 

जिसे अब भी बढ़ा दिया दिया है। अब भी आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के निर्गम कार्यालयों में व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा आप भारतीय डाक के माध्यम से किसी भी आरबीआई कार्यालय में 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए भेज सकते हैं।