{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कैलिफोर्निया से भारत में 1447 कंटेनर बादाम हुआ आयात, दामों पर पड़ेगा असर

 

यूएसडीए की अप्रैल माह की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैलिफोर्निया से 1447 कंटेनर बादाम भारतीय बाजार के लिए आयात हुआ है, जबकि मार्च माह में 1251 कंटेनर का आयात हुआ था, अर्थात 196 कंटेनर का आयात ज्याद होगा। 1447 कंटेनर के साथ 7 कंटेनर गिरी के आयात हुए है। आयात में ज्याद होने से भाव में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर 241 मिलियन पाउड का निर्यात हुआ है।

शकर 4150 से 4190, रायलरतन साबूदाना लूज में 4950, 1 किलो पैकिग में 5400, सच्चामोती लूज में 4850, 1 किलो पैंकिंग में 5250, आधा किलो पैंकिंग में 5310, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5400, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5560, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5500, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4790 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। 

खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 238, खोपरा बूरा 4000 से 6100 तरबूज मगज 550 से 590, नागकेसर 900 से 925, सौंठ 270 से 325, खसखस चालू 1200 से 1400, बेस्ट 1600 से 1700, धोली मूसली 2175 से 2200, बादाम इंडिपेंडेट 750 से 770, कैलिफोर्निया 790 से 810, मोटा दाना 860 से 900, टांच 650 से 680, खारक 115 से 135, मीडियम 155 से 160, बेस्ट 185 से 300, किशमिश कंधारी 280 से 295, बेस्ट 300 से 310 रुपए