{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कौन है संजय वर्मा जिससे घंटो बात करती थी सोनम रघुवंशी? मेघालय पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

 

 मध्य प्रदेश का चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या करा दी थी । मेघालय पुलिस लगातार इस मामले में नया खुलासा कर रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में संजय वर्मा का नाम सामने आया था। अब मेघालय पुलिस ने संजय वर्मा का खुलासा कर दिया है।


 मेघालय पुलिस ने बताई संजय वर्मा की सच्चाई


 इंदौर पुलिस के अनुसार शिलांग पुलिस ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की जांच कर रही है। शिलांग पुलिस रोजाना इस मामले से जुड़े नए खुलासे कर रही है। अब मेघालय पुलिस को संजय वर्मा के बारे में पता चला है।

 कौन है संजय वर्मा?


 पुलिस ने जब टेलीकॉम कंपनी से सिम कार्ड की डिटेल निकलवाई तो संजय वर्मा की सच्चाई सामने आ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम और राज ने मिलकर अपना अफेयर छुपाने के लिए एक षड्यंत्र रचा था। यही वजह था कि सोनम के घर वालों को राज और सोनम पर शक नहीं हुआ।


 संजय वर्मा जिससे सोनम रघुवंशी लगातार बात करती थी वह कोई और नहीं बल्कि सनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा है। अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने संजय वर्मा नाम से एक सिम चलाना शुरु किया था।


 सोनम रघुवंशी के परिवार से हो रही है पूछताछ 


 इंदौर और शिलांग पुलिस मिलकर सोनम रघुवंशी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। सामने यह जानकारी के अनुसार सोनम रघुवंशी को उनके किए की सजा दिलाने के लिए लगातार शिलांग पुलिस से काम कर रही है। सोनम रघुवंशी ने जो जो झूठ छुपाए हैं वह एक-एक कर सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी भी सोनम रघुवंशी कई बातें छुपा रही है। इस घटना का मास्टरमाइंड सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा को माना जा रहा है लेकिन राज कुशवाहा भी अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ा है। लोग लगातार राजा रघुवंशी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।