uniform allowance:इन सरकारी कर्मचारियों के वर्दी भत्ता 1000 और मैस भत्ता 300 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि के जारी आदेश में कहा गया है बढ़ा हुआ मैस भत्ता एक अप्रैल 2025 से देय होगा। इसके लिए 23 अगस्त 2023 के आदेश में संशोधन किया है। नए आदेश में पुलिस विभाग में कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक, जेल विभाग में प्रहरी से जेलर एवं इंस्ट्रक्टर ग्रेड-द्वितीय और होमगार्ड में आरक्षी, आरक्षी ड्राइवर एवं मुख्य आरक्षी को मिलने वाले मैस भत्ते को 2400 रुपए से बढ़ा कर 2700 रुपए प्रति माह कर दिया गया है।
गृह विभाग के संयुक्त सचिव राकेश राजोरिया के अनुसार पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक पुलिस निरीक्षक, जेल विभाग में प्रहरी से उप कारापाल एवं होमगार्ड विभाग में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल स्तर तक के स्थायी कार्मिकों के वर्तमान में स्वीकृत वर्दी भत्ता 7000 रुपए से बढ़ा कर 8000 रुपए प्रतिवर्ष किए जाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष 2025-26 से लागू होगी।