Punjab Breaking: पंजाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Punjab News: पंजाब प्रदेश से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। प्रदेश में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार BJP के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया के घर देर रात हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमला हुआ है।
पाठकों को बता दें कि सोमवार रात को ई-रिक्शे में बैठकर उनके घर के सामने पहुंचे कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। कुछ लोगों द्वारा सोमवार देर रात प्रो कैबिनेट मिनिस्टर मनोरंजन कालिया के घर पर हेंड ग्रेनेड फेंकने से तेज धमाका हुआ। हालांकि इस हमले में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पूर्व मंत्री आतंकी हमले के समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही सो रहे थे।
जालंधर में शास्त्री चौक के पास घटित हुई यह आतंकी घटना
पंजाब प्रदेश के जालंधर शहर में शास्त्री चौक के पास पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर इस आतंकी घटना को अंजाम दिया गया। ग्रेनाइट के धमाके से मनोरंजन कालिया के घर पर मौजूद लोगों में से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। हालांकि उनके घर में बने आंगन में भारी नुकसान हुआ है।
पाठकों को बता दें कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को सुरक्षा के तौर पर पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस के 4 गनमैन अलॉट किए हुए हैं। वर्तमान में कालिया के सुरक्षा इंचार्ज की जिम्मेवारी निशान सिंह संभाल रहे हैं। यह घटना जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास सोमवार रात लगभग 1:00 के बाद घटित हुई।
पंजाब पुलिस जांच में जुटी
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए अंत तक कि हमले की सूचना मिलने पर पंजाब पुलिसों की पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ई-रिक्शा पर बैठकर पूर्व मंत्री के घर पहुंचे थे। जिसके चलते पुलिस ने ई-रिक्शा चलाने वाले को भी जांच के दायरे में शामिल किया है।
आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे लोगों की सुरक्षा हेतु तैनात रहती है। फिर भी हमलावर पूर्व मंत्री के घर हमला कर फरार हो गए। इसके अलावा उनके घर से मात्र 100 मीटर दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 है। हैंड-ग्रेनेड की इस घटना में तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं।