{"vars":{"id": "115716:4925"}}

CRPF, SSB, ITBP, CISF, BSF सहित केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स के जवानों को सेवानिवृत्ति. के दिन मिलेगी प्रोन्नति

 

सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स के जवानों को सेवानिवृत्ति के दिन प्रोन्नति दी जाएगी। इसके तहत जिस पद पर जवान सेवानिवृत्त हो रहा होगा, उससे एक पद ऊपर होकर सेवानिवृत्त होगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लागू कर दिया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सेवानिवृत्ति के दिन दिया गया एक स्तर ऊपर का पद मानद होगा और इसका जवान को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन और अन्य वित्तीय लाभों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला सिपाही से लेकर उपनिरीक्षक स्तर तक के जवानों पर लागू होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लंबी एवं सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन प्रोन्नति देने का उद्देश्य कर्मियों में आत्मसम्मान व गर्व की भावना लाने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाना है। नई व्यवस्था के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सेवानिवृत्ति के दिन कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को सहायक उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक को उपनिरीक्षक और उपनिरीक्षक को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसी तरह से असम राइफल्स में राइफलमैन को हवलदार, हवलदार को वारंट अधिकारी, वारंट अधिकारी को नायब सूबेदार और नायब सूबेदार को सूबेदार के पद सेवानिवृत्ति मिलेगी।

मानद सेवानिवृत्ति के लिए मुख्य पात्रता मानदंड, नियम और शर्तें भी होंगी। इनके अनुसार, सेवानिवृत्ति के समय कर्मी को प्रोन्नति के मानदंड पर खरा उतरना चाहिए, सर्विस रिकार्ड अच्छा व साफ होना चाहिए, पिछले पांच वर्षों की वार्षिक प्रदर्शन आकलन रिपोर्ट का मूल्यांकन कम से कम अच्छा होना चाहिए, उसे पिछले पांच वर्षों में बड़ा दंड न मिला हो।


प्रोन्नति सिर्फ मानद होगी, पेंशन व अन्य वित्तीय लाभों पर नहीं पड़ेगा असर

सिपाही से लेकर उपनिरीक्षक स्तर तक के जवानों पर लागू होगा यह फैसला