{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 Bus Accident: स्लीपर बस में लगी भयंकर आग, 20 से ज्यादा लोगो के जिंदा जलने की आशंका, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

 
 

कुरनूल,24 अक्टुम्बर (इ खबर टुडे)। आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल, मृतकों की संख्या पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बाइक की बस से टक्कर हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस के भीतर चीख पुकार मच गई। बस में सवार महज 12 लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, बाकी लोग अंदर ही छटपटाते हुए जिंदा जलकर मर गए। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने भी शोक व्यक्त किया है।

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुरनूल बस अग्निकांड में वी कावेरी ट्रैवल्स बस में सवार रमेश (37), उनकी पत्नी अनुषा (32), बेटा मनीष (12) और बेटी मनिथवा (10) की मौत हो गई। रमेश पिछले 15 सालों से बेंगलुरु की एक हिंदुस्तान प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे। वह कंपनी की एक यात्रा के सिलसिले में अपने परिवार के साथ हैदराबाद गए थे। हैदराबाद से लौटते समय कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक बाइक और बस की टक्कर हो गई। तभी यह हादसा हुआ। इस घटना में 20 लोग जिंदा जल गए, जबकि कुछ लोग अपनी खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच गए। घायलों का कुरनूल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, बस में 41 यात्री सवार थे। लगभग 12 यात्री आपातकालीन निकास द्वार तोड़कर मामूली चोटों के साथ बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कई लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए और बाद में उनकी मौत हो गई। कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई। जब बस एक बाइक से टकरा गई। इससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो चुकी है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।"