{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सांची दुध हुआ महंगा, आज से नइ दरे लागू, देखें नई रेट लिस्ट

 

सहकारी ब्रांड सांची दूध मंगलवार से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। भोपाल दुग्ध संघ के आदेश के अनुसार, लाल पैक वाला फुल क्रीम दूध अब आधा लीटर 34 रुपए और 1 लीटर 67 रुपए में मिलेगा। पहले इनकी कीमत क्रमशः 33 रुपए और 65 रुपए थी।


फुल क्रीम (लाल पैक)

500 मि.ली. पहले₹33, अब ₹34


फुल क्रीम 1 लीटर।   पहले₹65।  अब₹67


शक्ति दूध 500 मि.ली. पहले ₹30 अब ₹31


टोंड दूध (ताज्जा) 500 मि.ली.   ₹27।  ₹28


डबल टॉड (स्मार्ट) 500 मि.ली.
पहले₹25 अब₹26

चाह दूध 1 लीटर पहले ₹58 अब₹60