{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रेल डाक: 13 साल बाद पोस्ट फीस बदली, 50-500 ग्राम पर नई दरें लागू

 

भोपाल जीएसटी 2 लागू होने से डाक विभाग की पोस्ट के शुल्क में भी बदलाव हुआ है। रेल डाक सेवा के एमपी मंडल के अधीक्षक एनके श्रीवास्तव ने बताया कि 50 ग्राम तक वजन के लोकल में 19 रुपए, 200 किलोमीटर से लेकर 2000 किलोमीटर तक का 47 रुपए चार्ज होगा। 

51 ग्राम से 250 ग्राम तक वजन के लोकल के लिए 24 रु, 200 किमी तक के लिए 59 रू, 201 से 500 किमी तक 63 रू, 501 से 1000 किमी तक 68 रू, से 2000 किमी तक के 72 रु, 2000 किमी से ज्यादा के लिए 77 रुपए चार्ज होगा। 251 ग्राम से 500 ग्राम तक भजन की डाक के लिए लोकल में 28 रू, 200 किमी तक के 70 रु, 201 से 500 किमी तक के 75 रू, 501 से 1000 किमी तक के 82 रू, 1001 से 2000 किमी तक के 86 रू, 2000 कमी से ज्यादा तक के लिए 93 रू चार्ज लगेगा। इन सभी में जीएसटी अतिरिक्त लगेगा।

श्रीवास्तव के मुताबिक इनलैंड स्पीड पोस्ट का शुल्क आखिरी बार अक्टूबर 2012 में संशोधित किया गया था। डाक विभाग में 1 अगस्त 1986 को स्पीड पोस्ट की शुरुआत की थी।