{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब घर का भी बनेगा 'आधार कार्ड ', केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारी, जानिए पूरी खबर 

 

टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है और आजकल हर कुछ डिजिटल हो गया है। ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन पढ़ाई..... सबका क्रेज देखने को मिल रहा है। आधार कार्ड पर डिजिटल पहचान स्टोर किया जाता है ठीक वैसे ही अब घर का भी डिजिटल पहचान होगा। अब आपका पहचान पत्र भी डिजिटल आइडी की तरह बनेगा ताकि आसानी से एड्रेस पता चल सके।


केंद्र सरकार चाहती है कि लोगों के घर का पता 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर मैट्रिक्स' के अंदर शामिल हो जाए। अभी तक हमारे देश में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है कि एड्रेस का सटीक पता चल सके। अब आपके घर का एक यूनिक आईडी बनेगा, जिसकी मदद से घर के सटीक एड्रेस का पता तुरंत चल जाएगा।


 कैसा होगा यह नया सिस्टम?


 डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर ट्रेडिशनल पिन कोड से बिल्कुल अलग होगा। इसलिए ग्रामीण, स्लम,जंगल या पहाड़ी क्षेत्रों में भी यह आसानी से काम करेगा और इसकी मदद से आसानी से घर का पता लगाया जा सकेगा। सरकार इसमें सेफ्टी का पूरा ख्याल रखेगी।


 जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

डिजिटल एड्रेस आईडी सिस्टम लागू होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा कोरियर,पोस्ट ऑफिस,  ऑनलाइन ऑर्डर का सामान पहुंचाने वालों को होगा।इसे जीपीएस के बिना ही आसानी से लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।


संसद में सरकार लाएगी नया बिल 

 डिजिटल एड्रेस आईडी को लेकर सरकार जल्द ही संसद में एक बिल पेश करने वाली है। शुरुआती स्तर पर इस प्रोजेक्ट को लेकर डिपार्मेंट ऑफ़ पोस्ट की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रपोज पूरा होने के बाद ही अगला काम किया जाएगा।