इस दिन से इंदौर में शुरू होगी मेट्रो सेवा, इतने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे सफर
इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जल्द ही यहां मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। सामने जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी की गई है। सूत्रों की माने तो 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बता दे कि अभी मेट्रो कॉरपोरेशन और सरकार के तरफ से इस पर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है।
पहले हफ्ते नहीं लिया जाएगा किराया
इंदौर मेट्रो की शुरुआत के बाद पहले हफ्ते कोई किराया नहीं लिया जाएगा। सामने आई जानकारी के अनुसार इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों का रुझान बढ़ाने और मेट्रो का प्रचार प्रसार को तेज करने के लिए पहले हफ्ते किराया ना लेने का फैसला लिया है।
किराए में मिलेगी छूट
इंदौर मेट्रो पहले हफ्ते फ्री में सफर करवाएगी और इसके बाद दूसरे हफ्ते किराए पर 70% और तीसरे हफ्ते 50% की छूट मिलेगी।
जानिए टाइमिंग
इंदौर में मेट्रो सुबह 8:00 बजे से चलना शुरू होगी और रात में 8:00 तक चलेगी। मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाया जाएगा।
सफर हो जाएगा आसान
इंदौर मेट्रो की शुरुआत होने से सफर बेहद आसान हो जाएगा। अब आसानी से एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा तय किया जा सकता है।सरकार का कहना है कि आने वाले समय में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।