रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 22 कोचो के साथ चलेगी ग्वालियर- बैंगलोर ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देखें
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से बेंगलुरु के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है । ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच एक नई ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 22 कोचो वाली होगी। लंबे समय से यात्रियों के द्वारा ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी और अब रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है।
ने शुरू की तैयारी
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन शुक्रवार से चल सकती है और इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी इसके लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलने से ग्वालियर के आसपास के लोगों को बेहद फायदा होगा।
ग्वालियर समेत आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पढ़ाई और नौकरी के लिए बेंगलुरु जाते हैं। बेंगलुरु जाने वाली ट्रेनों की कमी होने के वजह से लोगों को काफी परेशानियां होती है। इस ट्रेन के चलने से यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगा।
जानिए स्टॉपेज
यह ट्रेन शुक्रवार को 3:00 बजे ग्वालियर से खुलेगी और 6:30 बजे गुना पहुंचेगी। गुना से पहले ट्रेन शिवपुरी में रुकेगी। गुना से चलने के बाद यह ट्रेन अशोकनगर बिना विदिशा भोपाल नागपुर होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। बता दे कि यह ट्रेन ग्वालियर से बेंगलुरु जाने में लगभग 40 घंटे का समय लेगी। वापसी में यह रविवार को बेंगलुरु से 3:50 में खुलेगी और मंगलवार की सुबह 10:25 में ग्वालियर पहुंच जाएगी।