{"vars":{"id": "115716:4925"}}

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी

dearness allowance increased by 3%
 

केंद्र सरकार ने दिवाली और दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह इजाफा 1 जुलाई से लागू होगा। कर्मचारियों को 3 महीने का एरिया भी दिया जाएगा।

यह फैसला आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया । अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है।

यह 49 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। इससे केंद्र सरकार पर 10084 करोड रुपए का भार बढ़ेगा।

6 महीने पहले 2% बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता


तीसरे महीने में महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की गई थी तब यह 7 साल में सबसे कम बढ़ोतरी थी । आमतौर पर महंगाई भत्ते में वर्दी तीन प्रतिशत से 4% के बीच की जाती है लेकिन उसे वक्त 2% हुई थी।


महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता यानी, DA दिया जाता है। DA की दरें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय होती हैं, और यह हर 6 महीने में अपडेट होती है।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 

भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं।