{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बियर पीने वालों के लिए खुशखबरी, अब 200 रुपए वाली बियर मिलेगी सिर्फ 50 रुपए में

 

जो लोग गर्मियों में अ​धिक बीयर पीते हैं या फिर बीयर पीने के शौकीन हैं, उनके लिए खुशखबरी है। अब ब्रिटेन की बीयर ब्रांड्स भारत में पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेंगी। दरअसल भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन की बीयर पर टैक्स में 75 प्रतिशत की कमी की गई है। इसी कारण यह बीयर भारत में सस्ती मिलेगी। इसी कारण ब्रिटेन की बीयर भारत में सस्ती मिलेगी। ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहां की स्कॉच और ​व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है। ऐसे में यह भी भारत में सस्ती हो जाएंगी।


आधा हुआ ब्रिटेन की बीयर पर टैक्स
अब तक भारत में ब्रिटेन की बीयर पर 150 प्रतिशत तक टैक्स लगता था। अब एफटीए समझौते के तहत यह टैक्स घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। इस टैक्स कटौती का सीधा फायदा इसके रेटों पर पड़ेगा, इस कारण रेट कम हो जाएंगे। रेट कम होने का फायदा बीयर के शौकीनों को होगा। भारत में अब ब्रिटेन की बीयर काफी सस्ती मिलेगी। इस समझौते के तहत न केवल बीयर शौकीनों को लाभ होगा, ब​ल्कि ब्रिटिश उत्पादों पर भी टैक्स कम होगा। 


6 मई को हुआ मुक्त व्यापार समझौता
भारत और ब्रिटेन के बीच यह मुक्त व्यापार समझौता 6 मई को पूरा हुआ था। इसके तहत भारत ने ब्रिटेन की वाइन पर कोई रियायत नहीं दी है। केवल बीयर पर सीमित आयात शुल्क का लाभ प्रदान किया है। इसका मतलब है कि भारत में ब्रिटेन की बीयर सस्ती हो जाएगी, लेकिन वाइन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 


कुछ और उत्पाद भी होंगे सस्ते
एफटीए समझौते के तहत ब्रिटेन की बीयर ही सस्ती नहीं होगी, ब​ल्कि स्कॉच व्हिस्की, कार पर भी आयात शुल्क कम किया गया है। ब्रिटेन की स्कॉच ​व्हिस्की पर 150 प्रतिशत से टैक्स घटाकर 75 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा भारत से ​ब्रिटेन जाने वाले परिधान, चमड़े के सामान जैसे उत्पादों पर भी ब्रिटेन के शुल्क कम किया है। इससे दोनों देशों को फायदा होगा।