{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी
 

UPSC ने आज सिविल सर्विस 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर रही है, तो हर्षिता गोयल दूसरे नंबर पर, डोंगरे अर्चित पराग तीसरे नंबर पर, शाह मार्गी चिराग चौथे नंबर पर, आकाश गर्ग पांचवें नंबर पर, कोमल पूनिया छठे नंबर पर, आयुषी बंसल सातवें नंबर पर, राज कृष्ण झा आठवें नंबर पर, आदित्य विक्रम नोवे नंबर पर, मयंक त्रिपाठी दसवें नंबर पर कुल 1009 कैंडिडेट का नाम मैरिट लिस्ट में है मेरिट लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किया गया है।


कुल 1009 कैंडिडेट्स ने यूपीएससी सीएसई क्वालीफाई किया है। इनमें से जनरल के 335, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109 और ओबीसी के 318 और एससी यानी अनुसूचित जाति के 160 और एसटी यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट क्वालीफाई हुए हैं।