आयुष्मान योजना के लिए पात्रता तय, सभी को नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीब लोगों के इलाज के लिए एक अच्छी योजना है। इसके तहत इस योजना के पात्र लोग 5 लाख रुपये तक का सालाना इलाज फ्री में किसी भी पंजीकृत निजी अस्पताल में करवा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना को 10 लाख रुपये तक कर दिया है। वहीं काफी लोग जो अच्छे पैसे वाले हैं, हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वह इसके तहत अपना इलाज फ्री में करवा सकें। ऐसे में उनको स्वास्थ्य खराब होने पर आर्थिक लाभ मिलता है। जिन लोगों के पास इतने पैसे नहीं है, उनको सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर यह लाभ दिया है। वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं ताकि इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक ही पहुंचे। वहीं काफी लोगों ने इस योजना के दायरे में आने के लिए अनेक प्रकार के झूठ का सहारा भी लिया है। अब इस योजना का लाभ केवल पात्र लोग ही उठा सकेंगे, इसके लिए नियम बनाए गए हैं।
नए नियम व शर्त
इस योजना का लाभ केवल जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं। जिन लोगों के पास दो, तीन व चार पहिया वाहन हैं, वह लोग इसका लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा जिनके पास मछली पकड़ने वाली भी है, खेती के लिए मशीनी उपकरण हैं, वह भी इसका लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा जिन लोगों के पास 50 हजार या उससे अधिक लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड है, वह भी इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। सरकारी कर्मचारी तथा सरकार की तरफ से संचालित गैर कृषि बिजनेस में काम कर रहे लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। जिन किसानों के पास 5 एकड़ या फिर उससे ज्यादा जमीन है, वह भी इसके दायरे से बाहर होंगे। यदि आपके पास पक्का मकान है, लैंडलाइन फोन है, महीने की सेलरी 10 हजार रुपये से ज्यादा है, वह भी अब इस योजना से बाहर हो जाएंगे।