{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फिर सक्रिय हुआ कोरोना, 31 लोगों की हुई मौत

 

कोरोना दुनिया में फैलने वाली सबसे बड़ी महामारी के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक इस महामारी से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। 


दुनिया का शायद ही कोई ऐसा शहर या गांव बचा होगा, जिसमें कोरोना महामारी ने अपने पांव नहीं फैलाए। हर गांव व हर शहर तक कोरोना ने दस्तक दी। लाखों लोग मारे गए। पूरी दुनिया में इस महामारी ने हाहाकार मचा दिया था। भारत भी इस महामारी की चपेट में रहा। अब तो इसका नाम सुनते ही डर लगने लगता है। अब सुना है कि कोरोना दोबारा आ गया है और यह लोगों की जान ले रहा है। एक समाचार पत्र में प्रका​शित रिपोर्ट के अनुसार ए​शिया में एक बार फिर कोरोना फैल रहा है। हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों शहरों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हांगकांग में पिछले एक साल में सबसे ज्यादा गंभीर मामले सामने आए हैं।


हांगकांग में 31 गंभीर मामले
हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के कम्युनिकेबल डिजीज ब्रांच के हेड अल्बर्ट औ ने बताया कि यहां पर यह वायरल बढ़ रहा है। 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में हांगकांग में 31 गंभीर मामले सामने आए हैं। इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एक साल में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। सैंपल लेने पर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 


सिंगापुर में भी हालात नाजुक
वहीं सिंगापुर में हालात चिंताजनक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह यहां पर कोरोना के मामले 28 प्रतिशत बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में सिंगापुर में 14 हजार 200 नए मामले सामने आए हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों में इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण यह मामले बढ़ रहे हैं। वैसे राहत की बात यह है कि इस समय जो वेरिएंट है, वह पहले जितना खतरनाक और तेजी से नहीं फैल रहा। 


चीन में भी हालात हो सकते हैं खराब
एक बार फिर चीन में भी हालात बिगड़ सकते हैं। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार पिछले साल जितनी खराब कोविड लहर थी, उससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने, वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के लिए कहा गया है। वहीं भारत में भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।