{"vars":{"id": "115716:4925"}}

important decision regarding DA:केंद्रीय कर्मचारियों बड़ा झटका, सरकार ने DA को लेकर लिया यह अहम फैसला

Big shock to central employees, government took this important decision regarding DA
 

important decision regarding DA: केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता एक स्पेशल अलाउंस है। यह कर्मचारियों व पैंशनर्ज को बढ़ती महंगाई से राहत देता है। इस भत्ते में सरकार की तरफ से एक साल में दो बार बदला जाता है। पहला जनवरी में तथा दूसरा बदलाव जुलाई में होता है। अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगेगा। अब आगे 2 प्रतिशत से भी कम डीए में बढ़ोती होगी। 


पिछले दिनों सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की थी। अब यह डीए बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया। यह इजाफा पिछले 78 महीने में सबसे कम है। अब 2025 के पहले तीन महीने में महंगाई में कमी के कारण अगला डीए 2 प्रतिशत से भी कम हो सकता है या फिर यह शून्य भी हो सकता है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगना तय है। जो कर्मचारी एवं पेंशनर्ज जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए डीए में अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, उनको निराशा होगी। 


क्यों होगा डीए कम
इस साल के पहले दो महीनों में AICPI-IW डेटा में काफी कमी आई है। इसके कारण जुलाई-दिसंबर 2025 में डीए हाइक कम हो सकती है। AICPI-IW डीए हाइक की कैलकुलेशन के लिए एक तरीका है। श्रम मंत्रालय के तहत लेबर ब्यूरो के हालिया आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2025 में AICPI-IW 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 143.2 अंकों पर था। इसलिए इस बार डीए में वृद्धि बहुत कम होगी। 


8वें वेतन आयोग का इंतजार
दिसंबर 2025 में सातवां वेतन आयोग खत्म हो रहा है। अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार है। यदि डीए में वृद्धि कम होती है तो कर्मचारियों की उम्मीद नए वेतन आयोग पर टिक जाएगी। सरकार ने अभी तक 8वें वेतन आयोग के गठन की कोई घोषणा नहीं की है।