{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, जाने पूरा मामला

 

यह मामला भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ा हुआ है जिन्होंने लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के समय अंजलि की कमर को छू लिया था। 

इस पवन सिंह के छुते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव व उनकी फैन फॉलोइंग परेशान हुई। और उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि कमर छुने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी परंतु कार्यक्रम में उनके फैंस के सामने में कुछ नहीं बोल सकी।

लेकिन अब पवन सिंह ने माफी मांगी है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लिखा है अंजलि जी व्यस्त होने के कारण में आपका लाइव नहीं देख पाया मुझे जब इस बात का पता चला तो बुरा लगा । मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हैं तो मैं आपसे माफी चाहता हूं।

 इस स्टेटस को देखने के बाद एक्ट्रेस अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया जिसमें लिखा कि पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वह मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट है मैंने उन्हें माफ कर दिया है ।
मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती।