{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र में गजब हों गया! सरपंच ने ठेके पर दे दी पूरी ग्राम पंचायत, ₹100 के स्टांप पर हो गया सौदा 

मप्र में गजब हों गया! सरपंच ने ठेके पर दे दी पूरी ग्राम पंचायत, ₹100 के स्टांप पर हो गया सौदा 
 

मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां ठेके पर एक सरपंच ने पूरा ग्राम पंचायत दे दिया है। वैसे तो आप लोगों ने अभी तक केवल निजी फॉर्म को ही ठेके पर देते हुए सुना होगा लेकिन यहां पूरी ग्राम पंचायत ही सरपंच ने ₹100 के स्टांप पेपर पर ठेके पर दे दिया।


 जिसने ठेके पर ग्राम पंचायत लिया है उस आदमी ने सरपंच का 20 लाख का कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी ली है वहीं निर्माण कार्य की लागत का 5% कमिशन सरपंच को देने की गारंटी भी दी गई है। शिकायत के बाद जिला पंचायत के द्वारा ठेका लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।


 पंच सरपंच ने मिलकर किया सौदा 


 जनपद पंचायत गुना को शिकायत मिली थी कि करोड़ ग्राम पंचायत की सरपंच ने पूरे पंचायत को ठेके पर दे दिया है। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि 28 नवंबर 2022 को ही सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच रणवीर सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर इस कारनामे को अंजाम दिया।


₹100 के स्टंप वाले शपथ पत्र पर पुरे पंचायत को ठेके पर दिया गया है। गांव के ही किसी निवासी ने इसकी शिकायत की जिसके बाद जनपद पंचायत हरकत में आया और इसकी जांच शुरू कर दी गई। जनपद पंचायत में रिपोर्ट जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेज दी है।


भ्रष्टाचार अधिनियम के धारा में हुआ केस 


 जनपद पंचायत गुना के सुनील खालको की शिकायत पर कैंट थाने में रणवीर सिंह कुशवाहा के खिलाफ धारा 420 और 419 के साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा (8) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।