{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कटरा -श्रीनगर को 6 जून से चलेगी एक ट्रेन, नई दिल्ली से श्रीनगर सितंबर महीने में होगी शुरू

कटरा -श्रीनगर को 6 जून से चलेगी एक ट्रेन, नई दिल्ली से श्रीनगर सितंबर महीने में होगी शुरू
 
Katra-Srinagar : प्रधानमंत्री 6 जून को कटरा से श्रीनगर को जोड़ने वाली ट्रेन शुरू करेंगे। अभी इस रूट पर एक ही ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर की ट्रेन सेवा सितंबर में शुरू हो सकती है।

नॉर्दर्न रेलवे श्रीनगर के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक साकिब यूसुफ ने बताया कि यात्री नई दिल्ली से कटरा समय पर पहुंच जाएं तो एक ही स्टॉप में श्रीनगर जा सकते हैं। दिल्ली और कटरा के बीच 6 ट्रेनें चल रही हैं। यदि कोई नई दिल्ली से श्रीनगर जाना चाहता है तो उसे रात 10:10 बजे नई दिल्ली स्टेशन से गलता धाम एक्सप्रेस पकड़नी होगी। वह अगले दिन सुबह 7:30 बजे कटरा पहुंचेगी। इसी तरह उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी है, जो रात 8:50 बजे दिल्ली से चलकर सुबह 7:30 बजे कटरा पहुंचती है। यहां सुबह 8:10 बजे बंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी, जो सुबह 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचा देगी।

270 किमी रूट पर 5 हजार जवान तैनात Katra-Srinagar

कटरा से चली वंदे भारत 270 किमी दूर श्रीनगर पहुंचने में 3 घंटे 20 मिनट लेगी। समारोह के लिए इस रूट पर 5 हजार जवान तैनात किए हैं। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे तक की गति से चलेगी, लेकिन चिनाब रेल ब्रिज पर 85 किमी प्रति घंटा रहेगी। सुरक्षा जोखिम के चलते इस रूट पर दिन में ही ट्रेनें चलेंगी। शाम को घाटी में राजमार्गों और संवेदनशील जगहों से सुरक्षा हटा ली जाती है।

कटरा में हर सामान, आईडी की गहन जांच होगी....Katra-Srinagar

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने भास्कर को बताया कि इस रूट पर 17 स्टेशन हैं और सभी पर जांच करना मुश्किल है, इसलिए कटरा में यात्रियों का प्रत्येक सामान, आईडी कार्ड जांचेंगे। इसके बाद ही उन्हें 8 कोच वाली ट्रेन में बैठने दिया जाएगा। एक ट्रेन में 530 यात्री सफर कर सकेंगे।Katra-Srinagar