{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ग्वालियर समेत 25 एयरपोर्ट बंद, 300 उड़ानें रद्द, रेलकर्मी को किया अलर्ट

 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण बुधवार को देशभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। सुरक्षा कारणों से 300 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि मप्र में वायुसेना एयरबेस से सटा ग्वालियर एयरपोर्ट सहित उत्तर और पश्चिम भारत के कम से कम 25 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इनमें जोधपुर, जैसलमेर, श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, शिमला, धर्मशाला व जामनगर के हवाई अड्डे हैं। बताते हैं, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी हैं। 

इस बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नागरिक सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस बीच, रेल मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा सैन्य ट्रेनों की आवाजाही का विवरण प्राप्त करने के प्रयास के प्रति आगाह किया है और कहा है कि गोपनीय जानकारी किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के साथ साझा नहीं की जानी चाहिए।

 गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की।

एयरलाइन ने यात्रियों को एक बार के लिए री-शेड्यूलिंग चार्ज माफ करने या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट से 35 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया। इनमें 23 घरेलू प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं। अमरीकी एयरलाइंस ने भी दिल्ली से कुछ उड़ानें रद्द की हैं। 

इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को करीब 160 उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर की उड़ानें शामिल हैं। हवाई अड्डे बंद किए जाने से स्पाइसजेट को भी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। सभी एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ही एयरपोर्ट पहुंचें। कुछ विदेशी एयरलाइंस ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण वहां के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

कई शहरों में ब्लैकआउट का अभ्यास

आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बाद बुधवार को देशव्यापी मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों के बड़े शहरों में ब्लैकआउट देखने को मिला। ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत शाम चार बजे से शुरू हुए इस अभ्यास में हवाई हमलों, ब्लैकआउट और निकासी जैसी आपातकालीन घटनाओं के दौरान प्रतिक्रिया का आकलन किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉक ड्रिल के बीच नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और इंडिया गेट की लाइटें बंद कर दी गईं।