{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पहलगाम आतंकी  हमले के 15 दिन बाद भारत के लोगों की इच्छा पूरी, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक

पहलगाम आतंकी  हमले के 15 दिन बाद भारत के लोगों की इच्छा पूरी, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक
 

हमले के 15 दिन बाद भारत ने रात 2:00 बजे के लगभग 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेना शुरू कर दिया है।भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर में अहमदपुर और मुरीदके जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) के बाघ, मुजफ्फराबाद और कोटली में नौ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी और उन्हें संचालित किया जाता था।

मंत्रालय ने कहा, यह कार्रवाई 'केंद्रित, नपी तुली और गैर-उत्तेजक प्रकृति' की रही है। किसी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई में संयम दिखाया। मंत्रालय के अनुसार, ये कदम 'बर्बर' पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं। हम इस प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।' भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- 'न्याय किया गया। जय हिंद।' इससे पहले सेना ने लिखा था- 'प्रहाराय सन्निहिताः, ज्याय प्रशिक्षिता' यानी 'हमले के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित।' दूसरी ओर, पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और सेना ने हमले की बात स्वीकार की और कहा कि हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। दूसरी ओर, बौखलाए पाकिस्तान ने स्ट्राइक के बाद पीओके की ओर से कुपवाड़ा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

हमले के बाद पीओके के मुजफ्फराबाद के डरे-सहमे मोहम्मद शाहीन ने कहा, हम सो रहे थे, अचानक तेज धमाके सुनाई दिए। जब उठे तो देखा कि चारों ओर धुआं और आग फैलने लगी थी। शाहीन ने एक के बाद एक तीन धमाके की आवाज सुनी। उसने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी होगी। वो घबराते हुए अपने दो बच्चों और पत्नी को घर में जाने का कहते हुए बोलते हैं कि ये सब हमारी आर्मी और सियासतदानों की वजह से हो रहा है। अगर हमारी आर्मी गलत नहीं कर रही होती तो भारत हम पर कभी अटैक ही नहीं करता। बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट निवासी शारिब अली ने बताया, वे अपने परिवार के साथ घर की छत पर थे, तभी उन्हें एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। उन्होंने कहा, हमने एक धमाका सुना और स्थानीय मस्जिद से धुआं और आग उठती देखी। हम अंदर भागे। अलग-अलग इलाकों में लोग जमा हो गए।


आतंकी अजहर मसूद और हाफिज के ठिकानों को बनाया निशाना

सूत्रों के अनुस्तर भारत ने मिसाइल और जेट से अटैक किया है। पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। जैश सरगना अहजर मसूद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सेफ हाउस में दुबका है। वहीं, पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फाकद और कोटली में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा पर स्ट्राइक की गई। सूत्रों के अनुसार लश्कर सरगना हाफिज मोहम्मद भी आईएसआई के सेफ हाउस में है। शुरुआती जानकारी के अनुसार हमले में कइ लोग मारे गए हैं। दर्जनों लोग घायल है।