व्हाट्सएप पर डिलीट हो गया है आपका चैट, तो इन टिप्स को फॉलो कर चुटकियों में करें रिकवर, देखें तरीका
कई बार ऐसा होता है कि गलती से WhatsApp की कोई जरूरी चैट डिलीट हो जाती है। चैट डिलीट होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगती है क्योंकि कई बार उन चैट्स में जरूरी डॉक्यूमेंट भी होते हैं। आप चाहे तो बिना किसी परेशानी आसानी से अपना चैट रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इस तरह व्हाट्सएप चैट करें रिकवर
सबसे पहले आपको व्हाट्सएप का बैकअप ऑन करना होगा। चैट रिकवर करने के लिए वही मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट होना जरूरी है जिससे आपने बैकअप लिया है।
एंड्राइड यूजर के लिए तरीका
एंड्राइड यूजर को सबसे पहले व्हाट्सएप अनइनस्टॉल करना होगा और इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। गूगल प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप इंस्टॉल करें। अपना वही मोबाइल नंबर डाले जिससे आप पहले व्हाट्सएप यूज़ कर रहे थे। अब अप आपसे पूछेगा कि क्या आप गूगल ड्राइव से बैकअप रिस्टोर करना चाहते हैं। जैसे ही आप रिस्टोर पर क्लिक करेंगे आपकी सभी पुरानी चैट वापस आ जाएगी।
आईफोन यूजर के लिए तरीका
आईफोन में व्हाट्सएप चैट रिकवर करने के लिए ऐप को फोन से डिलीट करना होगा। इसके बाद एंड्रॉयड की तरह एप्पल स्टोर से व्हाट्सएप दोबारा इंस्टॉल करें और अपना पुराना मोबाइल नंबर जिससे व्हाट्सएप था उसे डालें। इसके बाद iCloud से बैकअप मिलने का ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका चैट रिकवर हो जाएगा।
अगर आपने बैकअप नहीं लिया है तो डिलीट हुई चैट को वापस पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए हमेशा व्हाट्सएप में जाकर चैट बैकअप के ऑप्शन को ऑन रखें। आप चाहे तो Auto Backup का टाइम डेली या वीकली भी सेलेक्ट कर सकते हैं।