Gorakhpur link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम हुआ लगभग पूर्ण, इस महीने में होगा शुरू
Gorakhpur Link Expressway update: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस एक्सप्रेसवे को सरकार अब आमजन के लिए शुरू करने की तैयारी कर रही है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जानकारी के अनुसार अब इस एक्सप्रेसवे को आम पब्लिक के लिए जून या जुलाई 2025 से शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस एक्सप्रेसवे की शुरू होने से उत्तर प्रदेश राज्य में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। इसके अलावा यह लिंक एक्सप्रेस वे वाहन चालकों का ईंधन और समय दोनों बचाएगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शहर के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर सरकार ने खर्च किए 7 हजार करोड़ से अधिक रुपए
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य हेतु लगभग 7 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए हैं। इस हाइवे पर एजेंसी को टोल शुल्क वसूली के अलावा चार एडवांस श्रेणी की चार सेफ्टी वाहन, एम्बुलेंस और चार पेट्रोलिंग वाहनों का संचालन भी करना होगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर रखी गई है। इस पर एक अनुमान के अनुसार 7,283.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस एक्सप्रेसवे की लागत प्रति किलोमीटर के आधार पर अभी तक सबसे अधिक लागत होगी। इस एक्सप्रेसवे पर करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य के इन जिलों को मिलेगा बंपर फायदा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बंपर फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि इस हाईवे के शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर तो मिलेंगे ही मिलेंगे साथ ही साथ आर्थिक रूप से भी लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा इस हाइवे से इन जिलों के आपस में रोड कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
हाईवे पर सफर करने हेतु वाहन चालकों की हर श्रेणी के लिए बनाए जाएंगे मासिक पास
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए मासिक पास की दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। इस हाइवे पर दोपहिया से तीन पहिया सहित सभी वाहनों चालकों के लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है। 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए अधिकतम 2280 रुपये में मासिक पास बनेगा। इसके अलावा कार हेतु 4560 रुपये और हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए 7050 रुपये मासिक खर्च करने पड़ेंगे। वहीं बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों के लिए अधिकतम 13430 रुपये और भारी निर्माण वाहनों के लिए 21390 रुपये मासिक पास हेतु रखें गए हैं।