{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गेहूं की कीमतों पर रोक, भाव 60 से 150 रुपए गिरे, बीज और क्वालिटी वाले गेहूं के ऊंचे भाव

 

गेहूं की बढ़ती कीमतों को एक माह से रोक रखा है। ऐसे में 60 से 150 रुपए की गिरावट भाव में आ चुकी है। हालांकि, अच्छी क्वालिटी वाला और बीज वाला गेहूं ऊंचे भाव पर बिक रहा है।

मंडी नीलाम में गेहूं गज्जर आटा निर्माण वाला 2580 से 2615, लोकवन 2700 से 3133, मालवराज 2665 से 2730 रुपए बिक रहा है। गेहूं की बिजाई भी बारिश कम होने के कारण शत-प्रतिशत रकबे में होना मुश्किल है। इधर, व्यापारियों और किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में गेहूं का स्टॉक मौजूद है।

यह जरूर है कि सरकार ने स्टॉक लिमिट का नोटिफिकेशन जारी कर रखा है, लेकिन एक माह से गेहूं की व्यापारिक क्षेत्र से मांग कमजोर चल रही है। जैसा व्यापार चलना चाहिए, वैसा नहीं चल रहा है। सूत्रों की मानें तो उज्जैन मंडी के एक गेहूं व्यापारी का कर्नाटक लाइन पर क्वालिटी वाले गेहूं का व्यापार अच्छा चल रहा है।

गुडविल वाला व्यापार करने से एकतरफा मांग एक ही व्यापारी के पास आ रही है, जबकि बाहर की लाइनों का व्यापार 2 साल से अन्य मंडियों में पलट चुका है। इधर, सरकार ने आय मिलों के लिए ओपन सेल के लिए 2550 रुपए के स्टैंडर्ड भाव घोषित कर रखे हैं, लेकिन अभी तक बिक्री शुरू नहीं की है।

आटा मिलों को भी मंडी से अपने भाव पर गेहूं मिल रहा है, तो सरकार का रास्ता भी नहीं देखा जा रहा है। गेहूं में धुंधर और डंक लगने लगा है।