{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मिर्च लगाने का समय, हानि पहुंचाने वाले कीट की रोकथाम, पूरी जानकारी के साथ पढें मिर्च लगाने की विधि

 

खरीफ की फसल के लिए अभी से मिर्च की नर्सरी में बिजाई करें। इसके लिए किसान निम्न बातों को ध्यान रखें।

मिर्च की एनपी 46-ए, पंत सी-1 व पूसा ज्वाला उन्नत किस्में हैं।

400 ग्राम बीज की प्रति एकड़ आवश्यकता होगी।

मिर्च की फसल में जरूरत पड़ने पर ही सिंचाई करें।

फसल को हानि पहुंचाने वाले कीटों जैसे थ्रिप्स से बचाव के लिए 400 मिली मैलाथियान 50 ईसी. का छिड़काव करें।

अष्टपदी माइट से बचाव के लिए 300 मिली प्रैमप्ट 20 ईसी. को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव करें।