{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टिक-टॉक का नया फीचर लांच, फोटो से अपने आप बनेंगे वीडियो

Tik-Tok's new feature launched, videos will be created automatically from photos
 

 टिक-टॉक ने अपना एक नया फीचर लांच कर दिया है। अब किसी भी फोटो से छोटा वीडियो एआई टूल के माध्यम से बनाया जा सकता है। अब तक किसी भी प्रमुख वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह टूल उपलब्ध नहीं है। Instagram, X (Twitter) और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की एआई वीडियो जनरेशन टेक्नोलॉजी अब तक उपलब्ध नहीं है। टिक-टॉक ने एक न्यूजरूम पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है। 


टिक-टॉक द्वारा इस नए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का नाम AI Alive है। यह टूल किसी भी फोटो को एनिमेटेड वीडियो में बदल सकता है। फिलहाल यह फीचर केवल TikTok Stories में इस्तेमाल किया जा सकता है, सीधे TikTok Feed में नहीं। जल्द ही इस टूल का प्रयोग टीक-टॉक के अन्य रूम में भी हो सकेगा। 


न्यू टूल AI Alive 
टीक-टॉक का यह नया AI Alive टूल बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह किसी भी फोटो से छोटा वीडियो बना सकता है। यह इस प्रकार का पहला टूल है जो फोटो से वीडियो बनाता है। ऐसा किसी भी अन्य प्रमुख सोशल मीडिया पर टूल उपलब्ध नहीं है। 


कैसे प्रयोग करें AI Alive का
इस टूल का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले TikTok एप में जाना होगा। इसके बाद Inbox पेज या Profile पेज के ऊपर नीले + आइकन पर टैप करना होगा। अपनी Story Album से कोई एक फोटो चुनकर AI Alive आइकन आपको फोटो एडिट पेज के दाईं ओर टूलबार में मिलेगा। उस आइकन पर टैप करें और सामने आए विंडो में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें, जैसे आप चाहें कि फोटो कैसे एनिमेट हो। इसके अलावा आप यहां पहले से ही suggested प्रॉम्प्ट में से भी किसी एक को चुन सकते हैं। फिर Generate बटन पर टैप करें और कुछ ही पलों में एक छोटा वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा। इस छोटे वीडियो को चाहें तो आप अपनी स्टोरी में पोस्ट कर सकते हैं या फिर अन्य किसी पेज पर इसे देख सकते हैं। यह वीडियो For You, Following Feed और आपके Profile Page पर भी देखा जा सकता है। ऐसे में इस टूल का लोग काफी फायदा उठाने वाले हैं।