{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रक्षाबंधन पर नारियल के भाव हुए दोगुने, देखें आज नारियल की बोरी का रेट

 

पिछले वर्ष जो नारियल ₹15 में मिल रहा था आज वह ₹35 प्रति नग के हिसाब से मिल रहा है । इसका आर्थिक भार राखी बांधने वाली बहनों पर पड़ेगा। नारियल के
थोक व्यापारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में इस बार नारियल का उत्पादन बहुत कम हुआ है और खपत बहुत अधिक हो रही है. इस कारण भाव में तेजी बन रही है.

\थोक किराना व्यापार संघ  बताया कि नारियल पानी की खपत भी बढ़ चुकी है। पिछले वर्ष जो नारियल की बोरी 200 नग की ₹3000 में आ रही थी वह अब 6200 में मिल रही है।