{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New Highway : यूपी के 60 गांव की अचानक चमक उठी किस्मत, फोरलेन बनेगा ये रोड, सफर होगा आसान

यूपी के 60 गांव की अचानक चमक उठी किस्मत, फोरलेन बनेगा ये रोड, सफर होगा आसान
 

 New Highway:मोदीनगर से हापुड़ जाने वाले मार्ग के दिन फिरने वाले हैं। मोदीनगर नगर से हापुड़ तक सड़क मार्ग को फोरलेन बनेगा। इससे 60 गांवों के लोगों को फायदा होगा। यह 23 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जिसका चौड़ीकरण किया जाएगा। ऐसे में इस परियोजना का लाभ सीधे 60 गांवों को होगा। इससे मोदीनगर और हापुड़ के बीच यातायात सुगम होगा। बजट मिलते ही इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 

फिलहाल यह सड़क दो मार्गीय है। इसके फोरलेन बनाया जाएगा। सांसद अतुल गर्ग का पत्र मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क के चौड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सड़क मोदीनगर से खंजरपुर, भोजपुर, अम्हैड़ा, फरीदपुर, सुजानपुर, अलवरपुर, अतरौली समेत 60 गांवों से होती हुई हापुड़ तक आएगी। इन सभी गांवों का यहां से आवागमन होता है। इस सड़क मार्ग पर काफी संख्या में वाहन चलते हैं। वर्तमान में यह सड़क दो लेन है और इस पर वाहनों का दबाव बहुत अ​धिक बढ़ गया है। ऐसे में इस समय जाम की समस्या बनी रहती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर विभाग ने इस सड़क का सर्वे कर लिया है। इसके बाद इसका बजट बनाकर मंजूरी के लिए भेजा गया है। बजट मिलते ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 


इस समय हालत है खराब
इस समय सड़क की हालत बहुत ही खराब है। यह कई जगह से टूटी हुई है। इसके अलावा इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहनों का दबाव अ​धिक होने के कारण यह सड़क और भी क्षतिग्रस्त होती जा रही है। सड़क खराब होने से बसों की संख्या इस रूट पर कम होती जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अ​धिशासी अ​भियंता रामराजा ने कहा कि मोदीनगर से हापुड़ सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इससे 60 गांवों के लोगों को काफी लाभ होगा।