{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन की आवक आज सबसे कम रही, जाने आज के ताजा भाव

 

मंडी में  सोयाबीन की आवक नए सीजन की सबसे कमजोर रही। मात्र 2 करोड रुपए का नया और पुराना सोयाबीन किसानों ने बेचा। भाव में किसी भी प्रकार की तेजी नहीं रही।

इस समय मंडी में भाव किसानों के अनुरूप नहीं मिल रहे है। वहीं तेल बाजार में 50 पैसे किलो की गिरावट आने से सोयाबीन प्लांट ने खरीदी ऑफर के भाव में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की है। आगामी दिनों के 4 दिन के अवकाश होने से अब मंडी की आवक 4 अक्टूबर से ही बढ़ने लगेगी। मंडी में 9560 नामक सोयाबीन ही किसान बेचने ला रहे है। लेट वैरायटी का सोयाबीन अभी काटा नहीं गया है। इधर मौसम खराब होने से किसान सोयाबीन बेचने की अपेक्षा इसे काटकर संभाल रहे है। सरकार के 5328 के भाव होने से किसानों को इस समय के भाव नुकसान वाले लग रहे है। देखा जाए तो इस वर्ष किसानों को बारिश से नुकसान होने से कम भाव पर बेचने के इच्छुक नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन के भाव में किसी प्रकार की तेजी के चांस नहीं होने से आगामी दिनों में भी भाव वृद्धि की संभावना कमजोर बताई गई है। नई सोयाबीन की मंडी में सबसे अधिक खरीदी सोयाबीन प्लांट ने ही की है। मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार सोयाबीन की आवक जैसी होना चाहिए वैसी नहीं हो रही है।

अब दशहरे के बाद
ही बंपर आवक होने लगेगी। मंडी प्रशासन को भावांतर लागू होने से नीलामी पर विशेष नजर रखना पड़ेगी। इसके लिए मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे से नीलामी पर नजर रखी जाएगी। पारदर्शी व्यवस्था में मंडी का नीलाम चले। व्यापारी और किसानों में समन्वय रहे। मंडी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए मंडी अधिकारी मंडी प्रांगण में सफाई, प्रकाश, पीने का पानी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखेंगे, ताकि किसानों को अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।