टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने अब तक का सबसे पतला आईफोन एयर 17 भी आज लॉन्च कर दिया है
टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 17 सीरीज को लांच कर दिया है कंपनी ने अब तक का सबसे पतला आईफोन एयर 17 भी आज लॉन्च कर दिया है।
कूपर्टिनो स्थित एपल हेडक्वार्टर में 'ऑ ड्रॉपिंग' इवेंट में इन्हें लॉन्च किया गया।
आईफोन 17 सीरीज में चार नए मॉडल शामिल हैं। यह लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, ब्लैक, वाइट और सेज रंगों में मिलेगा। सेरामिक शील्ड 2 लगा होने से यह 3 गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट है। इसमें 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी है, जिससे यह तेज रोशनी (धूप) में भी साफ दिखता है।
इस फोन में 6.3 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इससे स्मूथ स्क्रॉलिंग, बेहतर गेमिंग अनुभव, बैटरी की बचत के साथ टचस्क्रीन का तेज रिस्पॉन्स मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल-फ्यूजन कैमरा सिस्टम भी दिया गया है।
सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, चौकोर सेंसर दिया गया है, ताकि हर तरह से अच्छी सेल्फी ली जा सके। फ्रेम के कारण इमेज
कट नहीं होगी। आईफोन 17 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा है कि यह सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस फीचर आएगा। लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा होगी। साथ ही ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगी। आईफोन 17 प्रो में 1 टीबी और 17 प्रो मैक्स में 2 टीबी का विकल्प का पहली बार दिया गया है।
भारत में आईफोन 17 के दाम 82,900 से शुरू
आईफोन एयर (256जीबी): 1,19,900, आईफोन 17- प्रो 1,34,900 और आईफोन 17 प्रो मैक्स (256जीबी) के लिए 1,49,900 से शुरू होंगे।