{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Soybean Rate Update: सोयाबीन की कीमतें हुई धड़ाम, किसानों को पड़ी दोहरी मार, फसलों में भी नुकसान

 

Soybean Rate News: देश में सोयाबीन की फसल का उत्पादन करने वाली किसानों को इस बार दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ सोयाबीन फसल की कीमतों (Soybean price update) में जहां लगातार गिरावट देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ बीमारियों के चलते किसने की सोयाबीन की फसल भी लगातार खराब हो रही है। राजस्थान प्रदेश में सोयाबीन की कीमतों की बात करें तो यह 4500 रुपए प्रति क्विंटल से भी नीचे आ गई हैं।

वर्तमान बाजार दरों के अनुसार राजस्थान प्रदेश में सोयाबीन का औसत मूल्य 4478 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अलावा सबसे कम बाजार की कीमत 3000 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार की कीमत 4750 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रहा है। राजस्थान प्रदेश में सोयाबीन की कीमतों (Soybean rate update) में काफी गिरावट देखने को मिली है।

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के किसानों ने लगातार खराब हो रही सोयाबीन की फसल के कारण अब इसे रोटावेटर चलाकर जमीन में मिल रहे हैं। सोयाबीन की फसल से इस बार किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश राजस्थान में कई जगह किस अब सोयाबीन की फसल में हुए नुकसान मुआवजे की मांग करने लगे हैं। 

देखिए प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव 

मध्य प्रदेश के इंदौर में प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव की बात करें तो एबीआयएस 4750 अवी एग्री 4750 बैतूल 4700 कोरोनेशन 4600 धानुका 4750 धीरेंद्र 4750 दिव्य ज्योति 4650 हरिओम 4750 आयडिया 4750 केएन एग्री 4650 केपी सॉल्वेक्स 4700 खंडवा 4700 मित्तल 4700 एमएस सॉल्वेक्स 4725 नीमच 4750 पतंजलि फूड 4680 प्रकाश 4731 प्रेस्टीज 4725 रामा फास्फेट 4700 राम जानकी 4725 आरएच सॉल्वेक्स 4700 सांवरिया 4800 सोनिक 4775 स्नेहिल 4730 स्काईलार्क 4775 सूर्या फूड 4750 विप्पी 4720 रुपए रहा।

राजस्थान प्रदेश में इस प्रकार रहे सोयाबीन के भाव