{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Soybean Rate Hike: सोयाबीन की कीमतों में आया उछाल, फसलें खराब होने और मंडियों में कम आवक के चलते बढ़े दाम 

 

Soybean Rate Update: भारत देश में सोयाबीन की फसल किसानों की मुख्य फसलों में से एक है। देश में बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल (Crops of Soybean) की खेती की जाती है। इस बार सोयाबीन की फसले खराब होने और आवक कम होने से सोयाबीन के दाम (soybean price update) भी लगातार बढ़ रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोयाबीन की कीमतों में 0.12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खेती किसानी से जुड़े लोगों के अनुसार इस बार सोयाबीन की कीमतों में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है क्योंकि देश के कई क्षेत्रों में इस बार भारी बारिश के कारण सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। आवक कम होने के कारण सोयाबीन के भाव (Soybean Rate Hike) में भी आने वाले दिनों में ओर भी तेजी देखी जा सकती है। 

प्लांटों की सोयाबीन में इस प्रकार रहे खरीदी भाव 

प्लेटो की सोयाबीन में आज खरीदी भाव (Today Soybean Rate) की बात करें तो एबीआयएस 4580 अडाणी 4600 अवी एग्री 4600 बैतूल सतना 4650 कोरोनेशन 4500 धानुका 4580 धीरेंद्र 4625 दिव्य ज्योति 4550 हरिओम 4615 आयडिया 4535 केएन एग्री 4500 खंडवा 4575 मित्तल 4575 नीमच 4600 पतंजलि फूड 4525 प्रकाश 4630 प्रेस्टीज 4600 रामा फास्फेट 4525 राम जानकी 4575 सांवरिया 4600 सोनिक 4575 स्नेहिल 4575 स्काईलार्क 4600 विप्पी 4550 रुपए। धुले दिसान 4700 मालेगांव 4675 मोअल 4660 नंदूरबार 4670 ओमश्री 4700 संजय 4700 रुपए। नागपुर - एबीआयएस 4675 गोयल 4550 श्यामकला 4650 शालीमार 4675 स्नेहा 4700 तान्या 4700 रुपए। कोटा - गोयल 4550 महेश 4825 सोयुग 4550 रुपए प्रति क्विंटल रहे।