{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लहसुन के भाव में नरमी, देखिए आज आलू ,प्याज़ ,लहसुन के भाव

 

लहसुन के भाव में नरमी बनी हुई है और भाव 4 से 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच बने हुए हैं। जो लहसुन पिछले माह तक 6 से 7 हजार प्रति क्विंटल तक बिक रहा था, वही फिलहाल 4 से 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहा। प्याज के भाव स्थिर रहे लेकिन लेवाली सुस्त बनी हुई है।

सावन माह में आलू के अच्छे उठाव को लेकर उम्मीद की जा रही है। मंडी में प्याज की 35 हजार, लहसुन की 6 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही। आलू चिप्स 1300 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1500 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 700 से 800 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1400 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 1000 से 1100 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।