{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Shri Ganesh Festival: कलश स्थापना के बाद घर-घर पधारे श्रीगणेश, 10 दिन तक सभी जिलों में धूमधाम से मनाया जाएगा गणेशोत्सव

 

Ganesh Utsav: मध्य प्रदेश राज्य में कलश स्थापना के बाद अब अगले 10 दिन तक सभी जिलों में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाएगा। देश में गणेश चतुर्थी की शुरुआत बुधवार से शुरू हो गई है। सुबह के समय ज्यादातर घरों में विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में मंगल कलश की स्थापना कर भगवान गणेश की स्थापना हुई। अब आगामी 10 दिनों तक हर घर में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाएगी। बुधवार सुबह से ही लोग गणेश मूर्तियां खरीद कर घरों में ला रहे थे। प्रदेश के सभी जिलों में जगह-जगह भक्त मंडल द्वारा भगवान गणेश की आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं तथा अब दस दिन तक गणेश झांकियों के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों के अलावा राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम

इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। शहरों के साथ इस बार गांवों में भी  विशेष रूप से आकर्षक पंडाल और थीम आधारित झांकियां बनाई गईं हैं। शहरों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पंडाल क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्कूलों में छात्रों ने बनाए मिट्टी के गणेश, विधि विधान से किया पूजन

प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को स्कूलों में माटी के सिद्ध गणेश कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान छात्रों ने मिट्टी के गणेश बनाकर उनका विधिवत पूजन किया। इस दौरान  शिक्षक सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से सृजनात्मक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाई दिए। गणेशोत्सव के इस कार्यक्रम में शिक्षक व समाजसेवियों ने सहभागिता कर सोहार्दपूर्ण माहौल बनाया। कल बुधवार को पूरे प्रदेश में गणेश जी गाजे बाजे के साथ विघ्नहर्ता विराजे। लोग इस त्यौहार को राज्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।