{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Petrol diesel price 27 JULY : हरियाणा, यूपी, बिहार सहित देखें आज देश के शहर राज्यों में ईंधन की कीमतों में कितना हुआ बदलाव

 

तेल कंपनियों ने आज शनिवार को सुबह-सुबह देश भर में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज कई शहर राज्यों में तेल के दाम बढ़े हैं ।क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव किया गया है।

ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर  क्रूड ऑयल 70 डॉलर के पार पहुंच चुका है यही कारण है कि सरकारी तेल कंपनियों ने भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ बदलाव किया है।

देश के महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली : पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 प्रति लीटर


मुंबई पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर।

चेन्नई पेट्रोल 100.76 तो डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर।


कोलकाता पेट्रोल 104.95 तो डीजल 91.76 रुपए।

भारत के 28 राज्यों में आज पेट्रोल डीजल की कीमत

आंध्र प्रदेश पेट्रोल 109.57, डीजल 97.39 रुपए प्रति लीटर।

अरुणाचल प्रदेश पेट्रोल 93.20, डीजल 82.49 रुपए प्रति लीटर।

असम पेट्रोल 96.74, डीजल 88.99 रुपए प्रति लीटर।


बिहार पेट्रोल 106.21, डीजल 93.00 रुपए प्रति लीटर।

चंडीगढ़ पेट्रोल 94.24, डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर।

छत्तीसगढ़ पेट्रोल 101.37, डीजल 94.30 रुपए प्रति लीटर।


दादरा और नगर हवेली पेट्रोल 92.51, डीजल 88.00 रुपए प्रति लीटर।

दमन और दीव पेट्रोल 92.86, डीजल 88.00 रुपए प्रति लीटर।

 मेघालय पेट्रोल 95.86 , डीजल 86.70 रुपए प्रति लीटर।

मिजोरम पेट्रोल 94.84 , डीजल 8 1.31 रुपए प्रति लीटर।

नागालैंड पेट्रोल 98.17 , डीजल 86.38 रुपए प्रति लीटर।

उड़ीसा पेट्रोल 102.59, डीजल 94.11 रुपए प्रति लीटर।

 पांडिचेरी पेट्रोल 93.04 , डीजल 83.14 रुपए प्रति लीटर।

पुडुचेरी पेट्रोल 94.44 , डीजल 83.56 रुपए प्रति लीटर

पंजाब पेट्रोल 96.57 , डीजल 86.83 रुपए प्रति लीटर।

राजस्थान पेट्रोल 105.65 , डीजल 91.05 रुपए प्रति लीटर।

सिक्किम पेट्रोल 100.85 , डीजल 88.00 रुपए प्रति लीटर।

तमिलनाडु पेट्रोल 101.76 , डीजल 93.37 रुपए प्रति लीटर।

तेलंगाना पेट्रोल 108.00 , डीजल 96.20 रुपए प्रति लीटर।

त्रिपुरा पेट्रोल 97.27, डीजल 86.31 रुपए प्रति लीटर।

 उत्तर प्रदेश पेट्रोल 95.15 , डीजल 88.26 रुपए प्रति लीटर।

उत्तराखंड पेट्रोल 94.10, डीजल 88.93 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर।

गोवा पेट्रोल 95.39, डीजल 87.95 रुपए प्रति लीटर।

गुजरात पेट्रोल 94.96, डीजल 90.64 रुपए प्रति लीटर।

हरियाणा पेट्रोल 95.33, डीजल 88.17 रुपए प्रति लीटर।

हिमाचल प्रदेश पेट्रोल 95.58 , डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर।

जम्मू कश्मीर पेट्रोल 98.50 , डीजल 83.83 रुपए प्रति लीटर।

झारखंड पेट्रोल 98.70 , डीजल 93.44 रुपए प्रति लीटर।

कर्नाटक पेट्रोल 100.28 , डीजल 86.32 रुपए प्रति लीटर।

केरल पेट्रोल 106.34 , डीजल 95.29 रुपए प्रति लीटर।

मध्य प्रदेश पेट्रोल 107.41, डीजल 92.72 रुपए प्रति लीटर।
 
मणिपुर पेट्रोल 99.65, डीजल 85.68 रुपए प्रति लीटर।