लाल चने में 300 रुपए की गिरावट, तो डाॅलर चने में 500 रुपए गिरे भाव, देखें आज मंडी नीलामी के ताजा भाव
चना 500 रुपए सस्ता होने के बाद भी नहीं बिक रहा है। विदेश की कंटेनर मांग जीरो पर ट्रोल हो रही है। 11,800 रुपए कंटेनर वाला डॉलर बगैर मांग के 11,300 हो गया है। जल्द ही 11000 रुपए भाव होने के आसार बनते जा रहे हैं।
मंडी नीलाम में अधिकतम भाव 9200 रुपए प्रति क्विंटल के रहे। इसी प्रकार लाल चना 300 रुपए घटकर 6000 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। इसकी भी खरीदी जीरो हो गई। दिल्ली, इंदौर के एक भाव 6250 रुपए प्रति क्विंटल के हो गए। मंडी नीलामी में बुधवार को सुपर क्वालिटी का लाल चना 5281 से 6300 रुपए बिका।
डॉलर चना कारोबारी हजारीलाल मालवीय(hazarilal Malviya) ने बताया राखी की मांग 5 दिन पूर्व ही समाप्त हो गई। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भारी बारिश से वहां चना नहीं पहुंच रहा है। इस बार डॉलर चना विदेश में कम बिका, जबकि देशभर में इसकी मांग निरंतर बनी रही। मालवीय ने बताया एक हफ्ते से डॉलर चने में किसी भी प्रकार की मांग नहीं आने से 1000 रुपए क्विंटल की गिरावट के करीब डॉलर चना पहुंच रहा है। इधर, मंडी के लाल चना कारोबारी नवीन कोठारी(karobari Navin Kothari) ने बताया इस बार उज्जैन तरफ बारिश कम होने से चना उपज की तरफ किसान अधिक रुख करने वाले है।
मध्यप्रदेश, गुजरात(Madhya Pradesh Gujarat agriculture) में पानी की कमी होने से इन क्षेत्रों में लाल चने की खेती में बीज के उपयोग में चना बिकेगा। फिलहाल त्योहारी मांग समाप्त हो चुकी है। क्षेत्र में 2 से 3 साल से किसानों ने गेहूं पर अधिक ध्यान लगाया। बोल्ड डॉलर चना इंदौर(bold dollar chana Indore) तरफ 9060 से 10,025, सुपर 10,425, सुपर स्टार क्वालिटी(super star quality) 11,200, डंकी डॉलर चना(donkey dollar chana) 7100 से 7700 के व्यापारिक भाव चल रहे हैं।