{"vars":{"id": "115716:4925"}}

100, 200 के नोट को लेकर आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर, अब यह होगा अपडेट

 

आरबीआइ ने एक सर्कुलर कर देश के सभी बैंकों से कहा कि वे इस बात को यह सुनिश्चित करें कि एटीएम से 100 रुपए और 200 रुपए के नोट भी पर्याप्त संख्या में निकले, ताकि बाजार में इनकी उपलब्धता बनी रहे। आरबीआइ ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को इस आदेश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए कहा है। 

गैर-बैंकिंग संस्थाओं की तरफ से संचालित एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम कहा जाता है। आरबीआइ ने कहा, 30 सितंबर, 2025 तक देश के 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या फिर 200 रुपए के नोट निकले। इसके बाद 31 मार्च, 2026 तक देश के 90% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपए या 200 रुपए का नोट निकलना चाहिए।

 केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोगों को इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है। अभी अधितकर बैंकों के एटीएम से 500 रुपए के नोट ही निकलते हैं।

सोना-चांदी में अप्रत्याशित तेजी से लाइटवेट ज्वेलरी में मांग
इस वर्ष भाव में अप्रत्याशित तेजी होने से अक्षय तृतीया के बावजूद भी सोने में ग्राहकी कमजोर है । ग्राहक शादी ब्याह की खरीदी भी संभल कर अपने निश्चित बजट में ही कर रहे हैं और भारी ज्वेलरी से बच रहे हैं और लाइटवेट ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं । उल्लेखनीय है की 2021 में आखातीज के दिन सोने का भाव नकदी में 47700 था जो आज अक्षय तृतीया 2025 पर 97700 है । 

कॉमेक्स पर सोना 3295 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 32.99 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 97700 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 90500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 98500 व टंच 98600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 98700 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 98500 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1150 रुपए प्रति नग रही।