{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आलू ,प्याज, लहसुन बाजार भाव : आलू प्याज आवक कम, तो लहसुन की आवक में बढ़ोतरी, देखें आज के भाव

Potato, onion, garlic market price
 

लहसुन की आवक में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। सब्जी मंडी में लहसुन के करीब 10 हजार कट्टे पहुंचे, लेकिन भावों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और वे पहले की तरह स्थिर रहे। प्याज की आवक भी बनी रही, जो करीब 30 से 35 हजार कट्टों के बीच रही। बाजार सूत्रों के मुताबिक प्याज की आवक लगातार बनी हुई है और इसके दामों में भी कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

थोक व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल मौसम और फसल की स्थिति सामान्य बनी हुई है। आलू चिप्स 1260 से 1450 ज्योति (कोल्ड) 1310 से 1330 आगरा 1010 से 1150 ज्योति
मीडियम 750 से 830 गुल्ला 650 से 750 प्याज महाराष्ट्र 1460 से 1520 प्याज लोकल 1230 से 1360 एवरेज 930 से 1050 गोल्टा 860 से 930 गोल्टी 560 से 650 लहसुन सुपर बोल्ड 6060 से 8050 मीडियम 4050 से 5050 बारीक 2550 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल।