{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पीएम मोदी ने किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट, धन धान्य कृषि योजना व दालों में आत्मनिर्भरता मिशन लॉन्च

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के पूसा कैंपस में दो बड़ी कृषि योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं की कुल लागत 35,440 करोड़ रुपए है। इनमें पहली है 24 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) और दूसरी 11,440 करोड़ रुपए की दालों मैं आत्मनिर्भरता मिशन। प्रधानमंत्री ने किसानों से घरेलू व वैश्विक मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने की अपील की। कहा, इन योजनाएं करोड़ों किसानों की किस्मत बदलेंगी।

प्रधानमंत्री ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और फूड प्रोसेसिंग से जुड़े 5,450 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में कृषि निर्यात दोगुना हुआ है।

खाद्यात्र उत्पादन में 900 लाख टन और फल-सब्जियों के उत्पादन में 640 लाख टन की बढ़ोतरी हुई है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह

चौहान भी मौजूद रहे। ये दो योजनाएं: पीएम धन

धान्य योजनाः इस योजना के तहत 100 पिछड़े कृषि जिलों को चुना गया है। उद्देश्य है फसल उत्पादकता बढ़ाना, विविधीकरण को प्रोत्साहन देना, सिंचाई और भंडारण सुविधाएं सुधारना और किसानों को आसान ऋण उपलब्ध कराना। यह आकांक्षी जिलों के मॉडल पर आधारित है।

दालों में आत्मनिर्भरता मिशनः

2030-31 तक दाल उत्पादन को 252.38 से 350 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा। किसानों को 88 लाख फ्री बीज किट और 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मिलेंगे। तुअर, उड़द, मसूर की 4 साल तक 100% एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित होगी।