प्याज को मंदी की मार, लहसुन और आलू के भाव में तेजी, देखें आज सब्जियों के भाव
प्याज के भाव में 1 से 1.5 रुपए तक की मंदी रही। ज्यादा हल्के प्याज 5 से 7 रुपए, औसत भाव 8 से 11 रुपए और सुपर 11 से 13 रुपए तो एक्स्ट्रा सुपर प्याज 13.50 रुपए किलो तक बिका। लहसुन और आलू में उठाव फिलहाल कमजोर बना हुआ है। लगातार बारिश की वजह से किसान सीमित मात्रा में ही माल लेकर मंडी पहुंच पा रहे हैं। आलू चिप्स 1300 से 1400 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1300 आगरा 900 से 1000 ज्योति मीडियम 900 से 1000 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1300 से 1400 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।
सब्जियों के थोक भाव
भिंडी ₹25 किलो, गिल ,की ₹25 किलो, पलक ₹20 किलो, बैगन ₹12, लोकी ₹8, पत्ता गोभी 13 रुपए, फूल गोभी ₹25, मेथी ₹20, कद्दू ₹8 ,ग्वार फली ₹30, हरी मिर्च 50, शिमला मिर्च 40, सूरजपल्ली 30।
धनिया₹20 प्रति किलो।
टमाटर प्रतीक रेट 1000रु
चावल ₹15 किलो।
ककड़ी ₹8 किलो।
अदरक ₹25 किलो।
नींबू ₹20 किलो।
गाजर 18 रुपएकिलो।
करेला 16 रुपएकिलो।
अरबी ₹10 किलो।