{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्याज की आवक बढ़ी, भाव गिरे, जाने आज आलू, प्याज, लहसुन, सोयाबीन के भाव

 

प्याज की आवक में तेजी रही। मंडी में प्याज की कुल आवक 85 से 90 हजार कट्टों के बीच रही, जिससे बाजार में 1.5 से 2 रुपए प्रति किलो तक की नरमी दर्ज की गई। एवरेज प्याज 7 से 10 रुपए प्रति किलो, सुपर क्वालिटी 10 से 11.50 रुपए और एक्स्ट्रा सुपर प्याज 11.50 से 12.25 रुपए प्रति किलो तक बिका। लहसुन की आवक भी बढ़कर 11500 से 12000 कट्टों तक पहुंच गई है, जबकि आलू की आवक 9000 से 10000 कट्टों के बीच रही। व्यापारियों के अनुसार, मौसम साफ होने से खेतों से फसल मंडी तक पहुंच रही है, जिससे सप्लाई बढ़ी है। मांग अभी सीमित है, इसलिए भावों में तेजी नहीं आ रही। आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए।

सोयाबीन प्लांट भाव

एबीआयएस 4550 अडाणी 4575 अवी एग्री 4525 बैतूल सतना 4615 कोरोनेशन 4500 धानुका 4600 धीरेंद्र 4600 दिव्य ज्योति 4480 हरिओम 4550 आयडिया 4500 केएन एग्री 4475 खंडवा 4525 मित्तल 4535 नीमच 4600 पतंजलि फूड 4490 प्रकाश 4550 प्रेस्टीज 4550 रामा फास्फेट 4500 राम जानकी 4540 सांवरिया 4600 सूर्या फूड 4550 विप्पी 4520 रुपए। धुले - दिसान 4650 मालेगांव 4650 मोअल 4640 नंदूरबार 4630 ओमश्री 4650 संजय 4630 रुपए। नागपुर -एबीआयएस 4575 गोयल 4550 श्यामकला 4600 शालीमार 4625 तान्या 4675 रुपए। कोटा - गोयल 4550 महेश 4800 सोयुग 4550 रुपए।