प्याज की आवक बढ़ी, लहसुन भी चढ़ा ,प्लांट में सोयाबीन खरीदी आज के भाव
हलके मालों में लेवाली कुछ सुस्त रही। प्याज की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो लगभग 85 से 90 हजार कट्टों तक पहुंच गई। सुपर प्याज की कीमतें 10 से 11.50 रुपए प्रति किलो रहीं, जबकि एक्स्ट्रा सुपर प्याज 11.50 से 12.25 रुपए किलो तक बिका। लहसुन की आवक भी बढ़कर 11,500 से 12,000 कट्टे पहुंच गई।
वहीं आलू की आमद 9 से 10 हजार कट्टे रही। बाजार में सामान्य गति बनी हुई है।
आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।
एबीआयएस 4510, अडाणी 4550, अवी एग्री 4475, बैतूल सतना 4570, कोरोनेशन 4440, धानुका 4550 ,धीरेंद्र 4550 ,दिव्य ज्योति 4301, पीथमपुर 4301, हरिओम 4525, आयडिया 4450 ,केएन एग्री 4450 ,खंडवा 4475, नया सीड 4425, मित्तल 4475, नीमच 4550, पतंजलि फूड 4460 ,प्रकाश 4475 ,प्रेस्टीज 4500 ,रामा फास्फेट 4400, राम जानकी 4490 ,सांवरिया 4550 ,सोनिक 4475 ,स्नेहिल 4525 ,विप्पी 4460 रुपए। धुले - दिसान 4630 ,मालेगांव 4625, मोअल 4600 ,ओमश्री 4630, संजय 4620 रुपए।