{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पाकिस्तान पर भारत का वॉटर स्ट्राइक, 3 हजार करोड़ की लगाई चोट

पाकिस्तान पर भारत का वॉटर स्ट्राइक, 3 हजार करोड़ की लगाई चोट
 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से निहत्थे पर्यटकों के साथ जो कायराना हरकत की है, वह बहुत ही शर्मनाक है। यदि ऐसा करने वाले सोचते हैं कि वह बच जाएंगे, तो उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। जो पाकिस्तान पहले से ही भूखमरी और गरीबी की मार झेल रहा है, वह भारत की नाराजगी नहीं झेल पाएगा। पाकिस्तान जो इस समय दाने-दाने का मोहताज है, वह भारत की जवाबी कार्रवाई से सांस नहीं ले पाएगा। भारत ने साफ कर दिया है कि आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अब नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब पाकिस्तान ने बालाकोट हमला किया तो भारत ने एयरस्ट्राइक से जवाब दिया। जब पुलवामा हमला किया तो भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया। अब पहलगाम हमले के बाद भारत के सब्र का बांध टूट चुका है। अब भारत पाकिस्तान को वाटर स्ट्राइक से जवाब देगा। 


भारत ने अब पाकिस्तान के साथ संबंध खत्म करने शुरू कर दिए हैं। भारत ने 1960 में पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल सं​धि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इस जल सं​धि के रोकने का मतलब सीधी पाकिस्तान की कमर तोड़ने जैसा है। ऐसे में पाकिस्तान में ब्लैक आउट हो जाएगा। पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा। पाकिस्तान की लगभग 80 प्रतिशत खेती सिंधु नदी प्रणाली पर निर्भर करती है। इस नदी से मिलने वाले पानी से यहां भूमि की सिंचाई होती है। ऐसे में पानी नहीं मिलने से पाकिस्तान में खेती पर संकट आ जाएगा। पाकिस्तान की 61 प्रतिशत आबादी बूंद-बूंद को तरस जाएगी। कराची, लाहौर और मुल्तान जैसे बड़े शहरों में पानी का अकाल हो जाएगा। पाकिस्तान की तरबेला और मंगला जैसी जलविद्युत परियोजनाएं भी ठप हो जाएंगी। 


पाकिस्तान को 3886.53 करोड़ का नुकसान 
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी बॉर्डर पर बनी चेक पोस्ट को तुरंत बंद कर दिया है। इस चेकपोस्ट के बंद होते ही पाकिस्तान को 3 हजार करोड़ रुपये का झटका लगा है। अटारी बॉर्डर के जरिये ही भारत-पाकिस्तान के बीच जमीनी कारोबार होता है। साल 2023-24 में इस पोर्ट से 6871 मालवाहक गाड़ियां, 71563 लोगों का आवागमन हुआ था, यह व्यापार 3886.53 करोड़ रुपये का था, जो अब बंद हो गया है। 


शेयर बाजार में धड़ाम
भारत के इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का शेयर बाजार भी हिल गया है। भारत के रुख के कारण पाकिस्तान में निवेशकों को डरा दिया है। 24 अप्रैल को पाकिस्तान का शेयर बाजार 1.84 प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2.7 प्रतिशत कर दिया है। 


भारत-पाकिस्तान की जीडीपी में अंतर
भारत और पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुए थे। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान कहीं भी भारत के सामने नहीं टिक पाएगा। 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ भारत दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था है, जबकि पाकिस्तान 44वें नंबर पर आता है। पाकिस्तान की जीडीपी 374 अरब डॉलर की ही है। 


2024 में भारत-पाकिस्तान के साथ सबसे ज्यादा कारोबार
सभी विरोधी ताकतों और तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार पिछले 5 साल में पिछले वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा रहा है। भारत पाकिस्तान से बहुत कम सामान मंगवाता है। 
2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 1.21 अरब डॉलर से ज्यादा का रहा है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से आयात बंद कर दिया था। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से आने वाले आयात पर 200 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। इस कारण पाकिस्तान का निर्यात घटकर केवल 48 लाख डॉलर ही रह गया था।

अब हालात और ज्यादा खराब होने वाले हैं। अब भारत ने अटॉरी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़े संबंधों का असर व्यापार भी पड़ेगा, जिससे पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।