{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Atal pension Yojana: इस योजना में आप 42रु का योगदान देकर, 60 साल की आयु के बाद 5000रु महीना मिलेंगे पा सकते हैं

Atal pension Yojana
 

अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई के दस साल पूरे हो गए हैं। इस योजना की शुरूआत 9 मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के तहत जो लोग अपना योगदान देते हैं, उनके 60 साल पूरे होने पर उनको एक हजार से लेकर 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है। यदि आप रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए बहुत बेहतर होगी। 


इस योजना के तहत कोई भी 18 से 40 साल तक का व्य​क्ति निवेश कर सकता है। इसके लिए 20 साल तक निवेश करना होता है। उसके बाद जब आपकी आयु 60 साल की हो जाएगी तो आपको 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये महीना तक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। आपकी पेंशन के हिसाब से तय होगा ​कि आप इस योजना में कितने रुपये का निवेश करते हैं। इस योजना के तहत आप 42 रुपये से लेकर 210 रुपये प्रति माह का योगदान दे सकते हैं। 


यदि कोई व्य​क्ति 40 साल की आयु में इस योजना में इंटर करता है तो उसे 291 रुपये से लेकर 1454 रुपये का योगदान प्रति महीना देना होगा। व्य​क्ति जितना अ​धिक पैसा निवेश करेगा, उसे उतनी ही अ​धिक पेंशन मिलेगी। 


अलग-अलग रुपये जमा करने पर अलग-अलग पेंशन
यदि कोई व्य​क्ति 18 साल की आयु में हर महीने 42 रुपये प्रति महीना जमा करवाता है तो उसे 60 साल की आयु होने पर 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगी। यदि कोई व्य​क्ति 84 रुपये जमा करवाता है तो उसे 2 हजार रुपये प्र​ति महीना पेंशन मिलेगी। 126 रुपये जमा करवाने पर 3 हजार तथा 168 रुपये जमा करवाने पर 4 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। यदि कोई व्य​क्ति 210 रुपये जमा करवाना शुरू करता है तो उसे 5 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं यदि आपकी आयु 40 साल है तो आपको 291 रुपये प्र​ति महीना जमा करवाने होंगे, इसके बाद आपको 1 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी। यदि आप 582 रुपये जमा करवाते हो तो आपको 2 हजार रुपये, 873 रुपये जमा करवाने पर 3 हजार रुपये, 1164 रुपये जमा करवाने पर 4 हजार रुपये प्रति महीना, वहीं 1454 रुपये जमा करवाने पर आपको 5 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी। इसके अलावा आपकी आयु 19 और 39 साल के बीच में है तो आपके लिए अलग-अलग रुपये जमा करवाने पर पेंशन भी अलग-अलग ही मिलेगी। इसके लिए आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं। 


अपनी सुविधा के अनुसार दे सकते हैं किस्त
आप अपनी सुविधा के हिसाब अलग-अलग किस्त दे सकते हैं। इसके लिए आप हर महीने, तीन महीने में, छह महीने में अपना निवेश डाल सकते हैं। इसके लिए आप ऑटो डेबिट का रास्ता भी चुन सकते हैं, इसके बाद आपके खाते से अपने आप पैसे कट जाएंगे और पेंशन खाते में जमा हो जाएंगे। 


जीवनसाथी पेंशन लेने का हकदार
यदि किसी व्य​क्ति की मृत्यु हो जाती है, जो पेंशन के लिए अपना अंशदान देता है, ऐसे में उसके जीवनसाथी को यह पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यदि दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को यह जमा किए गए पैसे मिल जाएंगे, लेकिन उनको पेंशन नहीं मिलेगी। वहीं यदि आप पेंशन नहीं लेना चाहते तो आप अपने पूरे पैसे निकाल भी सकते हैं।