General Reservation : जनरल रिजर्वेशन शुरुआत के पहले 15 मिनट में केवल आधार से वेरीफाइड यूजर ही टिकट बुक कर सकेंगे
General Reservation : रेल मंत्रालय ने एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन के जनरल रिजर्वेशन की शुरुआत के पहले 15 मिनट में केवल आधार से वेरिफाइड यूजर ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से टिकट बुक कर सकेंगे।
अभी तक यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू था। रेलवे मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम यात्रियों तक पहुंचे और इसका गलत इस्तेमाल न हो। पहले 15 मिनट के बाद अधिकृत टिकट एजेंट भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि, रेलवे के पीआरएस काउंटर से जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एजेंटों पर पहले से लागू है 10 मिनट की रोक : सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 10 मिनट तक रेलवे के अधिकृत एजेंट काउंटर से टिकट बुक नहीं कर सकते। यह नियम पहले से लागू है और अब भी जारी रहेगा।