{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्याज की लेवाली में सुधार, भाव में तेजी, कपास खरीदी शुरू, देखें आज के ताजा भाव

 

लेवाली भी ठीकठाक रही। हालांकि निर्यात को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आलू और लहसुन की आवक और लेवाली फिलहाल शांत बनी हुई है। आलू की लेवाली में आंशिक रूप से सुधार देखने को मिला है। वहीं, लहसुन की आवक बढ़ने के बाद फिर से अब स्थिर हो गई है। मंडी में प्याज की आवक 45 हजार, लहसुन 7 हजार, आलू 8 हजार कट्टे रही। आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

मध्यप्रदेश में नए कपास की शुरुआत हो गई है। कॉटन के लिए प्रसिद्ध धार जिले और निमाड़ में नए सफेद सोने का श्रीगणेश बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुक्षी के जयेश कॉटन सुसारी में किया गया। कपास खरीदी की शुरुआत शुभ मुहूर्त में की गई। शुरुआत में ही लगभग 200 क्विंटल कपास की आवक दर्ज की गई है और आवक लगातार जारी है। इस सीजन में कपास के भाव 7171 रुपए प्रति क्विंटल पर खुले, जबकि सरकी बिक्री का शुभ मुहूर्त 4141 रुपए प्रति क्विंटल पर हुआ।

 खरीदी के पहले सौदे में एक मोटर कपास श्रीराम ऑयल मिल, इंदौर के लिए लेवाल नितिन गोयल द्वारा खरीदी गई। 

इस सौदे में बेचवाल जयेश कॉटन सुसारी के राजेंद्र पाटीदार रहे, वहीं दलाली फर्म लक्ष्मण कुमार अग्रवाल के बकुल एरन ने की।